Skip to main content

'लंबे समय तक उबर नहीं पाई', Sushant Singh Rajput के निधन से शॉक्ड हो गई थीं Bhumika Chawla, बयां किया अपना दर्द

<p style="text-align: justify;"><strong>Bhumika Chawla On Sushant Singh Rajput:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है. वह 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आईं. इसमें उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इससे पहले वह सलमान के साथ फिल्म राधे में काम कर चुकी हैं, जो बड़ी हिट हुई थी. अब भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुशांत अपनी लाइफ को लेकर करते थे बात&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">भूमिका चावला ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'वह बहुत प्यारे इंसान थे. जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. हमने सेट पर जो सीन्स किए तब हम लोग रांची में थे. वह अपनी लाइफ और कई तरह की बातें करते थे. उस समय मेरा बेटा लगभग एक साल का था. मैं बैठकर उनकी बातें सुना करती थी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निधन की खबर सुनकर शॉक्ड हो गई थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस ने आगे बताया जब उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर मिली तो उस वक्त उनका क्या रिएक्शन था. भूमिका चावला ने कहा, 'मैं बहुत शॉक्ड हो गई थी. ये कोविड के टाइम हुआ था. उस समय मैं मुंबई में नहीं थी. मुझे पहला मैसेज मिला तो मुझे यकीन नहीं हुआ. जब मैंने व्हाट्सएप खोला तो उसमें मैसेज भरे हुए थे. मैंने गूगल किया फिर पिता से कहा कि न्यूज देखते हैं ऐसा कुछ हुआ है. मैं इस घटना से काफी समय तक उबर नहीं पाई थी'.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुशांत संग इस फिल्म में भूमिका ने किया काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)&nbsp; की बड़ी बहन का रोल निभाया था. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="IPL 2023: प्रीति जिंटा को सताई सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की चिंता, बोलीं- 'कहीं ट्रोल न हो जाए'" href="https://ift.tt/VbGOvnj" target="_self">IPL 2023: प्रीति जिंटा को सताई सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की चिंता, बोलीं- 'कहीं ट्रोल न हो जाए'</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/iaK5ebA

Comments