KKBKKJ Box Office Collection: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ऑडियंस पर चला जादू, वीकेंड पर सलमान की फिल्म ने की बंपर कमाई
<p style="text-align: justify;"><strong>Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3:</strong>सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ भाई जानी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग खुद खास नहीं रही थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और टिकट खिड़की पर कई करोड़ बटोर लिए.</p> <p style="text-align: justify;"> वीकेंड पर हुई शानदार कमाई ने सलमान खान को भी खुश कर दिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म को भरपूर प्यार देने के लिए फैंस और ऑडियंस का शुक्रिया भी कहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितनी कमाई की है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKBKKJ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?</strong> <br />फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपने पहले दिन महज 13 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान खान की फिल्म के लिए ये अच्छी ओपनिंग नहीं मानी गई. लेकिन 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी पर सिनेमाघरों में ‘किसी का भाई किसी की जान’ को देखने के लिए ऑडियंस उमड़ पड़ी और नतीजनत फिल्म के कलेक्शन में भी इजाफा हुआ और दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का कारोबार किया.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं अब सलमान की फिल्म के तीसरें दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने संडे को 26.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल कलेक्शन अब 64.25 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान की फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार</strong><br />सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ये कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि भाई जान की फिल्म का जादू आखिरकार चल ही गया. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा ‘किसी का भाई किसी की जान’ में वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम ने अहम रोल प्ले किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKBKKJ</strong><strong> चार भाईयों की कहानी है</strong> <br />‘किसी का भाई किसी की जान’ पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चार भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. सलमान खान सबसे बड़े भाई बने हैं और वे अपने परिवार के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हैं. वे अपने भाईयों की जिम्मेदारी से बंधे हैं इसलिए वे किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधना नहीं चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई शादी कर ले. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. फिल्म के गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान ने भी एक रोमांटिक सॉन्ग गाया है जो काफी पॉपुलर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/ntBhrX9 Boss में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं Shehnaaz Gill, कहा- 'मोटी होने पर लोग मुझ पर करते थे कमेंट'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/yiobsjU
from bollywood https://ift.tt/yiobsjU
Comments
Post a Comment